भरुआ सुमेरपुर। मायके आई पत्नी के लापता होने पर पति ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
महोबा जनपद के कबरई थाना क्षेत्र के गुगौरा गांव निवासी अनिल सिंह ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी पत्नी मायके बिदोखर मेदनी 25 दिन पूर्व आई थी। गत 31 मई को वह मायके से गायब हो गई है। पति का आरोप है कि उसकी पत्नी का बिदोखर मेदनी निवासी करन सिंह, आदित्य सिंह, काजल से मेलजोल था। पति का आरोप है कि उक्त लोगों ने ही उसकी पत्नी को गायब कर दिया है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
