जिला अस्पताल में पार्किंग के नाम पर सिक्योरिटी गार्ड कर रहा है वसूली!


रियलमीडिया नेटवर्क

हमीरपुर—— जिला अस्पताल में वाहनों की पार्किंग करवाने के बहाने सिक्योरिटी गार्ड दो-दो सौ रुपए की वसूली कर रहा है। वायरल वीडियो में मीडिया कर्मियों को वह बसूली की बाबत अस्पताल प्रशासन से बात करने को कह रहा है।
जनपद में चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्था के बीच अक्सर नई घटनाएं सामने आ रही हैं।जहां आज के ही दिन राठ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक संविदा कर्मी पुरुष नर्स को ही 24 घंटे कमरे के अंदर बंद रखा गया।वही हमीरपुर जिला चिकित्सालय में तैनात सिक्योरिटी गार्ड एस के यादव वाहन पार्किंग के नाम पर वाहन चालकों /मालिकों से दो ₹200 की बसूली की शिकायत सामने आई है। इस परिपेक्ष में जब गार्ड से मीडिया कर्मियों ने बात की, तो उसने कहा यहां की व्यवस्था मेरा काम है।जब ₹200 वसूलने की बात आई तो वह यह कहते हुए चला गया कि इस बाबत अस्पताल प्रशासन से बात कीजिए।
जब जिला मुख्यालय में स्थित जनपद स्वास्थ्य केंद्र का यह हाल है तो अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में तो हाल ही बेहाल है। अब देखना यह है कि प्रशासन इस मुद्दे पर क्या रुख अपनाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *