डंपर में विद्युत वायर फंसने से चार पोल टूटेरामजानकी मंदिर में बैठे चार लोग बाल बाल बचे, 20 घंटे बीत जाने के बाद नहीं हो सकी आपूर्ति बहाल


रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। क्षेत्र के देवगांव में विद्युत पोल में लगे इंसुलेटेट वायर में डंपर के फंस जाने से बीती रात कई खंबे टूट गए। इस घटना में रामजानकी मंदिर में बैठे कई लोग बाल बाल बच गए। घटना के बाद डंपर भाग निकला। ग्रामीणों ने विद्युत पोल टूटने की सूचना पुलिस और विद्युत विभाग को दी। लेकिन बीस घंटे बाद भी गांव के विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी।
क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवगांव में मुख्य मार्ग पर रामजानकी मंदिर एवं बिंदभवन द्विवेदी के आमने-सामने विद्युत पोल लगे हुए हैं। इन पोलों पर इंसुलेटेड वायर लगा हुआ है। मंगलवार की रात करीब 11:00 बजे पत्योरा की ओर से आ रहे डंपर इस वायर में फंस गया। जिससे चिंगारी छुटने लगी। जिस पर डंपर चालक करंट से बचने के लिए उसकी रफ्तार और बढ़ा दी। जिससे आसपास के चार खंभे टूटकर धराशाई हो गए। वहीं रामजानकी मंदिर के चबूतरे में बैठे गांव निवासी जगराम सिंह, मुन्ना पुजारी, जयकरन यादव,रिंकू यादव बाल बाल बच गए। घटना के बाद डंपर चालक मौके से लेकर निकला। घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस व विद्युत विभाग को सूचना दी। लेकिन विद्युत विभाग 20 घंटे बीत जाने के बाद भी टूटे हुए पोलो को नहीं बदल सकी। जिससे भीषण गर्मी में पूरा गांव अंधेरे में डूबा हुआ है और लोग गर्मी व उमस में परेशान है।अवर अभियंता कार्तिकेय त्रिपाठी ने बताया कि सात बजे तक आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।घटना वाले डंपर की तलाश करवाई जा रही है।इस घटना में विभाग को 25 हजार से अधिक का नुकसान हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *