रियल मीडिया न्यूज
भरुआ सुमेरपुर। थानाक्षेत्र के देवगांव में जयमाल कार्यक्रम के बाद ईको वैन से कुछ बराती जा रहे थे।तभी रात करीब साढ़े बारह बजे वैन आगे जा रहे डंपर में जा घुसी। जिससे इसमें सावर सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सदर अस्पताल भेजा। जहां दो लोगों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों को जिला अस्पताल से कानपुर रेफर कर दिया गया ।
थानाक्षेत्र के देवगांव में कालपी से बरात आई हुई थी। द्वारचार के बाद जयमाल कार्यक्रम संपन्न होने के बाद कर कुछ बराती ईको वैन से वापस लौट रहे थे। तभी हाईवे पर नरायणपुर के निकट शिवाय होटल के सामने यह वैन आगे जा रहे डंपर में जा घुसी। जिससे इसमें सवार सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें एंबुलेंस की मदद से सदर अस्पताल भेजा। जहां चिकित्सकों ने जालौन जनपद के कालपी थानाक्षेत्र के इमिलिया खुर्द बांध निवासी शोभित (11) पुत्र मस्तराम एवं कानपुर देहात के भोगनीपुर थानाक्षेत्र के करियापुर निवासी सौरव पाल(23) पुत्र जगदीश पाल को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों को कानपुर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
