विद्युत पोल में उतरे करंट से भैंस मरी

रियल मीडिया नेटवर्क

भरुआ सुमेरपुर। क्षेत्र के ग्राम देवगांव में विद्युत पोल में उतरे करंट से खेतों में चरने जा रही भैंस की चिपककर मौत हो गई।
देवगांव निवासी विधवा नीलम ने बताया कि वह भैंस पालन करके जीवन यापन करती थी। बुधवार को वह भैंस लेकर खेतों में चराने गई थी। रेलवे लाइन एवं नहर के मध्य रमेश वर्मा के नलकूप को गई लाइन के विद्युत पोल मे उतर रहे करंट की चपेट में आकर भैंस की मौत हो गई। पीड़िता ने घटना से पुलिस का अवगत कराया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *