सपा व्यापार सभा संगठन में हुआ बदलाव
रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल ने कस्बे के व्यापारी बदनपुर के प्रधान प्रतिनिधि अजयपाल साहू को संगठन का जिलाध्यक्ष तथा विकास उर्फ बाला गुप्ता को महासचिव बनाया है। उनके मनोनयन पर सपा जिलाध्यक्ष इदरीस खान, नंदकिशोर शिवहरे, ओपीसोनकर, शिवगोपाल यादव, गोपाल बजाज, संजय यादव, सोनिया सोनी, सबीना खातून, अली खान, पंकज गुप्ता, जगमोहन यादव, आलोक कबीर, कुंवर सिंह कुशवाहा, ज्ञानी यादव, दीपक प्रजापति, रणविजय यादव, रामबाबू सोनी आदि ने हर्ष जताया है।

