मातृ एवं शिशु परिवार कल्याण केंद्र के गेट में मृत मिला वृद्ध

भरुआ सुमेरपुर। क्षेत्र के ग्राम पंधरी में देर शाम एक वृद्ध मृत अवस्था में मात्र एवं शिशु परिवार कल्याण केंद्र के गेट के पास मृत अवस्था में पाया गया। मृतक कस्बे के इमिलिया थोक का निवासी बताया जा रहा है। वह सुबह 11 बजे से गेट के पास बैठा हुआ देखा गया था। सूचना पाकर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है। आशंका जताई जा रही है कि इसकी मृत्यु हीटवेव (लू) लगने के कारण हुई है।
पंधरी गांव में बांदा मार्ग किनारे मातृ एवं शिशु परिवार कल्याण केंद्र बना है। इसी के बाहर शाम को एक वृद्ध मृत अवस्था में पड़ा पाया गया। सूचना पाकर फैक्ट्री एरिया पुलिस चौकी इंचार्ज राजवीर सिंह मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं। मृतक कस्बे की इमिलिया थोक का नत्थू 78 वर्ष पुत्र सुंदर बताया जा रहा है। वह यहां कैसे पहुंचा किसी को फिलहाल पता नहीं है। आशंका है कि इसकी हीट वेव से मौत हुई है। क्योंकि शव में कोई भी चोट का निशान नहीं मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में परिजनों को सूचना भिजवाकर विधिक कार्यवाही में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *