कल शव पोस्टमार्टम को भेजा गया था

पुलिस और परिजन हक्का बक्का रह गए
अवध दीक्षित
घाटमपुर (कानपुर)। कल जिस मुर्दे परिजनों ने कहा मेरा बेटा है, वह आज थाने पहुंचकर बोला मैं तो जिंदा हूं। जी हां घटना कानपुर जनपद के घाटमपुर थाने की है। अब पुलिस इस पशोपेश में है कि आखिरकार वह युवक कौन है? जिसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया था।
घटनाक्रम के अनुसार बीते गुरुवार दोपहर करीब 28 वर्षीय युवक का शव घाटमपुर कसबे के कानपुर रोड पर स्थित ओवर ब्रिज के नीचे पड़ा मिला था। पुलिस ने उसकी शिनाख्त कराई, तो अज्ञात युवक की पहचान ग्राम इंदरुख, थाना अकबरपुर कानपुर देहात निवासी अजय संखवार के रूप में उसके परिजनों ने की।
बताया कि वह अपनी बहन सुमन के घर ग्राम गोपालपुर (घाटमपुर) आया था। उसकी बहन, बहनोई और पिता सभी ने शव को पहचानने का दावा किया। जिसपर पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया।
इधर, शुक्रवार को पुलिस जांच करने भीतरगांव के एक ईंट भट्टे पर पहुंची और अजय के बारे में जानकारी जुटाई तो वह पुलिस के सामने आकर बोला साहब मैं तो जिंदा हूं।
दूसरी ओर अजय के परिजन पोस्टमार्टम हाउस में शव लेने के लिए पहुंचे थे। लेकिन, जैसे ही अजय के जिंदा होने की जानकारी हुई तो अज्ञात युवक के शव का पोस्टमॉर्टम रुकवाया गया। अब सवाल यह उठता है कि आखिरकार मरने वाला युवक कौन और कहां का रहने वाला है।
