रियल मीडिया नेटवर्क
कानपुर। नगर निगम मुख्यालय स्थित समिति कक्ष में महापौर द्वारा जोन -3 के नाला/नाली सफाई के सम्बन्ध में पार्षद एवं अधिकारियों के साथ बैठक आहूत की गयी है। महापौर जी द्वारा पूछे जाने जाने पर वार्ड 70 कर्रही के पार्षद सन्तोष साहू ने अवगत कराया कि नाला सफाई के उपरान्त नाले की सिल्ट बाहर पड़ी है, पटिया भी बाहर रखी है, जहां-जहां नाले पर अतिक्रमण है, वहां पर सफाई कार्य नहीं हुआ है। इसके कारण गुंजन विहार, कर्रही का नाले का पानी नहीं निकल पा रहा हैं। व्यापारी एवं जनता परेशान है, बर्रा बाइपास चौराहे पर सीवर ओवरफ्लो हो रहा है, किन्तु अभी तक कार्य नहीं हुआ है। दीक्षान्त कम्पनी की घर-घर से कूड़ा उठाने वाली गाड़ी सप्ताह में एक या 10 दिन में एक दिन जाती है। मुख्यअभियन्ता‘‘सिविल’’ सैय्यद फरीद अख्तर जैदी ने कहा कि पार्षद की शिकायत को दिखवाकर निराकरण कराया जायेगा। अधिशाषी अभियन्ता, जोन-3 जलकल नबीला खान ने कहा कि वहां पर वाहन से सफाई कराया गया था, पुनः दिखवाकर कार्य कराया जायेगा। वार्ड 21 के पार्षद धीरेन्द्र कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की गलीपिट जाम है, स्वास्थ्य विभाग के पास गली पिट की सफाई से सम्बन्धित उपकरण नहीं है, बाजार से किराया पर दिलाना पड़ता है एवं अतिक्रमण भी नहीं हटा है। वार्ड 65 के पार्षद योगेन्द्र शर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की नालियों पर अतिक्रमण है, स्वास्थ्य विभाग की नालियां आधा-आधा किलोमीटर तक बन्द है। वार्ड 92 किदवई नगर दक्षिणी के पार्षद अवधेश त्रिपाठी ने कहा कि संजय वन के पास अतिक्रमण है, फूलमण्डी से लेकर गौशाला चौराहे तक कई अतिक्रमण है, किन्तु कोई कार्यवाही नहीं हुई है। घर-घर से कूड़ा उठाने वाली कम्पनी दीक्षान्त की गाड़ी कभी आती है, कभी नहीं आती है। सुबह से लेकर शाम 04 तक दीक्षान्त कम्पनी की गाड़ियां केवल गाना-बजाती रहती है। कूड़ा उठाने जाते है, पहले स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी सुबह 6 बजे से 10 तक क्षेत्र में रहकर कूड़ा उठा लेते थे। आईजीआरएस की शिकायतों पर तत्काल कार्यवाही हो जाती है, किन्तु पार्षदों की शिकायत का संज्ञान नहीं लिया जाता है।
वार्ड 84 जूही कला के पार्षद अमित जायसवाल ने कहा कि कि मेरे क्षेत्र में राम लाल का तालाब होते हुए नाला जाता है, तालाब पर अतिक्रमण है, जिसके कारण नाला सफाई नहीं हो पा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की नालियों पर चबूतरे बन गये है, जहॉ-जहॉ चबूतरे बने है, वहॉ सफाई नहीं हो पायी हैं।जेडएसओ जोन-3 आशीष वाजपेई ने अवगत कराया कि जोन-3 में 04 बॉबकट है एवं 13 लीटर डीजल मिलता है, जिससे प्रतिदिन 06 घंटे ही कार्य हो पाता है, बॉबकट 02 अक्सर खराब रहते है एवं 18 वार्ड है, इसलिये क्षेत्र बड़ा होने के कारण कार्य में समस्याएं आती है, जोन-3 में छोटे एवं बड़े वाहन उपलब्ध कराये जाये, तो कार्य तीव्र गति से हो सकेगा। वार्ड 102 बेगमपुरवा की पार्षद अकील निशा के कहा कि बी0एन0 भल्ला अस्पताल के पीछे नगर निगम का खुला मैदान है, उसमें दीक्षान्त कम्पनी की लगभग 400 गाड़ियॉ खडी होती है। कई गाड़ियॉ खराब है, जो वही खड़ी रहती हैं, जबकि हमारे वार्ड के अलावा अन्य 04 वार्डो मे दीक्षान्त का कोई कार्य नहीं हैं, गाड़ियों के कारण काफी बदबू आती है। सीओडी कच्चा नाला बैठ गया है। मकानों की दीवारें दरक रही है। मुख्यअभियन्ता‘‘सिविल’’ सैय्यद फरीद अख्तर जैदी ने कहा कि नाला कैण्टोमेन्ट क्षेत्र में आता है, वहॉ से एनओसी न मिलने एवं अतिक्रमण होने के कारण कार्य नहीं हो पा रहा हैं।
वार्ड 105 के पार्षद मोहम्मद मेराज ने कहा कि हमारे वार्ड के कर्मचारी दूसरे वार्ड में स्थानान्तरण किये जाने के कारण सफाई कार्य में समस्या आती हैं।
वार्ड 38 जूही हमीरपुर रोड के पार्षद हरी स्वरूप तिवारी ने कहा कि बारादेवी चौराहे से किदवई नगर थाने की तरफ जाने वाला नाला जगह-जगह धंस रहा है एवं खुला हुआ है। किदवई थाने के अन्दर से नाला जाता है, जिसमें बरगद का पेड़ नाले के बीच मे होने के कारण सफाई कार्य नहीं हो पा रहा है। 43 नम्बर चेक में सीवर के पाइप रखे हुए है, वहॉ पर अवैध रूप लोग बस गये है एवं अवैध रूप से मजार भी बना लिया है।
वार्ड 36 के पार्षद मन्जू पाल ने कहा कि नाला नाली सफाई कार्य हो गया है, किन्तु मेरे क्षेत्र में अंग्रेजो के जमाने का डॉट नाला है, जो क्षतिग्रस्त हो गया, उसे पैच कराकर जुड़वा दिया जाये।
वार्ड 77 के पार्षद अखिलेश वाजपेयी ने कहा कि मेरे क्षेत्र के नाला-नाली सफाई का कार्य हो चुका है, किन्तु दूषित जलापूर्ति की समस्या है।
मा0 महापौर ने अधिकारियों को निर्देशित किया औद्योगिक क्षेत्र की व्यवस्था 01 अपै्रल 2025 से यूपीसीडा द्वारा करायी जा रही है, किन्तु औद्योगिक क्षेत्र का कूड़ा नगर निगम क्षेत्र में डाला जा रहा है, यूपीसीडा को पत्र भेजे कि अपना कूड़ा स्वयं निस्तारण करें अथवा नगर निगम निस्तारण हेतु धन उपलब्ध कराये। साथ पार्षदों की शिकायतों का तत्काल निस्तारण कराया जाये। 15 दिन उपरान्त पुनः बैठक की जायेगी।
बैठक में पार्षद सन्तोष साहू, धीरेन्द्र कुमार, योगेन्द्र शर्मा, अतिम जायसवाल, आरती गौतम, हरीस्वरूप तिवारी, सतीश कुमार यादव, अवधेश त्रिपाठी, अपर नगर आयुक्त जगदीश यादव, सन्तोष यादव, जोनल अधिकारी, जोन-3 सी0बी0 सिंह, जोनल अभियन्ता, जोन-3 राजेश कुमार, जेडएसओ0, जोन-3 आशीष वाजपेयी, जोनल अभियन्ता, जोन-3 जलकल नबीला खान इत्यादि उपस्थित रहे।

