भरुआ सुमेरपुर। समर कैंप के 12वें दिन पारा रैपुरा के राजकीय हाई स्कूल में प्रधानाध्यापिका रंजना रघुवंशी के निर्देशन में योग कराया गया । इस मौके पर भारतीय संविधान की भाषाओं में से प्रमुख संस्कृत भाषा का छात्राओं को ज्ञान कराया गया। भारतीय भाषाओं में से कल्पना शील कहानी, कल्पना शील डायरी एवं भाषा वृक्ष का निर्माण करके भारतीय भाषाओं के विभिन्न प्रकार के बारे में जानकारी प्रदान की गई। जिसको रोचक पूर्ण तरीकों से छात्राओं ने सुना और समझा।

