भरुआ सुमेरपुर। हाईवे पर नरायनपुर गांव के समीप तेज रफ्तार बाइक सवार मोबाइल पर बात हुए सामने से आ रहे ई-रिक्शा से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना में बाइक सवार को सिर में गंभीर चोट लगी है। इसे गंभीर हालत में सदर अस्पताल से कानपुर रेफर किया गया है।
मौदहा कोतवाली के माचा गांव निवासी अफसर खान (28) दोपहर को बाइक से मुख्यालय जा रहा था। नरायणनपुर गांव के पास हाईवे पर सामने से आ रहे ई रिक्शा से बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। इस घटना में अफसर खान गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पाकर फैक्टरी एरिया पुलिस चौकी इंचार्ज राजवीर सिंह मौके पर पहुंचे और घायल को गंभीर हालत में एंबुलेंस की मदद से सदर अस्पताल पहुंचाया। यहां से उसे कानपुर रेफर किया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक सवार मोबाइल से बात करता हुआ तेज रफ्तार से जा रहा था।
