पंचायतों के सतत् विकास पर कार्य करें प्रधान – गंगवारएक दिवसीय प्रशिक्षण में दी जानकारी


भरुआ सुमेरपुर। ब्लॉक सभागार में राष्ट्रीय पंचायत विकास सूचकांक विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन करके प्रधानों को प्रशिक्षित किया गया।जिला प्रशिक्षण अधिकारी विपिन कुमार ने अध्यक्षता की।
लखनऊ से आए मुख्य प्रशिक्षक विवेक गंगवार ने बताया कि सतत विकास के 17 लक्ष्य और 179 उद्देश्यों को 9 थीम के माध्यम से प्रत्येक पंचायत काम करें यहीं प्रशिक्षण का उद्देश्य प्रमुख है। उन्होंने बताया कि संयुक्त राष्ट्र के 193 देशों में विकास की सतत प्रयास जारी है। इन देशों में अपना देश भी शामिल है। उन्होंने बताया कि केंद्र एवं राज्य सरकार सभी प्रांतों की प्रत्येक पंचायत में गरीबी मुक्त एवं उन्नत और स्वास्थ्य पंचायत,बाल हितैषी, सामाजिक रूप से सुरक्षित पंचायत, पर्याप्त जल युक्त पंचायत, आत्म निर्भर बुनियादी ढांचे वाली पंचायत एवं न्याय पूर्ण पंचायत,सुशासन वाली पंचायत, महिला हितैषी पंचायत, स्वच्छ एवं हरी भरी पंचायत का प्रशिक्षण देते हुए कहा कि जिस दिन पंचायत में यह सभी व्यवस्थाएं हो जाएंगी। उसी दिन पंचायतों के पूर्ण विकास का सपना पूर्ण हो जाएगा। उन्होंने बताया कि इसका लक्ष्य 2030 तक रखा गया है। प्रशिक्षण में डाटा कलेक्शन कैसे किया जाना है। इसकी विस्तृत जानकारी दी गई। इस मौके पर मास्टर ट्रेनर रामसागर सिंह,केडी मिश्रा, विक्रम सिंह के अलावा जिला प्रशिक्षण अधिकारी विपिन कुमार ने जानकारी साझा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *