आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने मांगा मानदेय


भरुआ सुमेरपुर। ग्राम पंचायत मुंडेरा की आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने बाल विकास परियोजना अधिकारी को ज्ञापन भेजकर जून एवं जुलाई माह का मानदेय दिलाने की मांग की है।

मुंडेरा की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ज्ञानश्री, शशि देवी, हीरामणि,सरोज सिंह ने बाल विकास अधिकारी को बताया कि उनका अकारण जून जुलाई माह का मानदेय रोका गया है। जबकि वह नियमित केंद्र खोलकर नियमानुसार कार्य कर रही है।उन्होंने मानदेय दिलाने की मांग की है। बाल विकास परियोजना की सुपरवाइजर कामिनी पाल ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का विभागीय कार्य में लापरवाही बरती जा रही है। साथ ही केंद्र बंद रखती हैं। इस वजह से मानदेय रोका गया है। स्पष्टीकरण आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *