भरुआ सुमेरपुर। कानपुर से किराना का सामान लादकर बांदा जनपद के पैलानी कस्बा जा रहे तेज रफ्तार लोडर बरगदिया मोड़ के पास असंतुलित होकर पलट गया। इस घटना में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। हालत नाजुक होने पर सदर अस्पताल किया गया।
कानपुर के कल्याणपुर निवासी प्रशांत कुमार दीक्षित (25) लोडर में किराने का सामान लादकर बांदा जिले के पैलानी कस्बा जा रहा था। कस्बे के बांदा मार्ग में पारा रैपुरा के आगे बरगदिया मोड के पास तेज रफ्तार लोडर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। इस घटना में चालक को गंभीर चोटे लगी और लोडर में लदा किराना का सामान बिखर गया। राहगीरों ने घटना से पुलिस को अवगत कराया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायल चालक को एंबुलेंस की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां हालत गंभीर होने पर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

