रियल मीडिया नेटवर्क
राठ, हमीरपुर।जलालपुर थाना क्षेत्र के ग्राम ममना में खेत में बख़राई कर रहा किसान असावधानीवश ट्रैक्टर सहित कुएं में गिर पड़ा। सूचना प्राप्त होते ही पुलिस बल और ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे। चालक सहित ट्रैक्टर को निकालने के लिए पुलिस बल ने फायर ब्रिगेड और क्रेन मशीन की मदद से चालक को बाहर निकाला, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
ममना गांव में पावर हाउस के सामने खेत में गांव का ही 50 वर्षीय रामकिशन कुशवाहा पुत्र जगदेव कुशवाहा खेत में बख़राई कर रहा था, वह कुशल ट्रैक्टर का चालक भी नहीं था। असावधानीवश रामकिशन ट्रैक्टर सहित कुएं में जा गिरा। जिससे वह कल्टीवेटर में फंस गया। जिसे लगभग दो-ढाई घंटे बाद जब राठ से फायर ब्रिगेड और क्रेन मशीन आयी और निकाला गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस अग्रिम कार्यवाही कर रही है।

