भरूआ सुमेरपुर।नवदुर्गा महोत्सव मंडल रामलीला मैदान कमेटी के बैठक के अध्यक्ष डॉ.शिवम गुप्ता की अध्यक्षता में हुई बैठक में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा पर मंथन करके पंडाल आदि की सजावट पर चर्चा की गई।
इस वर्ष शारदीय नवरात्र 22 सितंबर से सोमवार से शुरू हो रहे हैं। कस्बे के रामलीला मैदान में नवदुर्गा महोत्सव मंडल की ओर से भव्य पंडाल बनाकर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जाती है। यह पंडाल कस्बे का सबसे पुराना पंडाल है। रविवार को नवदुर्गा महोत्सव मंडल कमेटी की बैठक में नवरात्र में रात के समय होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया गया। साथ ही पंडाल की भव्यता में किसी तरह की कोर कसर बाकी न रहे। इस पर विचार करके तैयारी को हरी झंडी दी गई। बैठक में कमेटी के अध्यक्ष डॉ शिवम गुप्ता, पुष्पराज सोनी, अमन कसौधन, सोनू गुप्ता, रामजी मिश्रा, डॉ.राहुल,वीरेंद्र शुक्ला, छुट्टन गुप्ता,रज्जन पांडे, संजू तिवारी,रेशु गुप्ता, टोनी गुप्ता, सीताराम गुप्ता, जय किशन गुप्ता, राजेश गुप्ता,आर्यन चंदेल, मोनू गुप्ता, राधे शुक्ला, बृजेश ओमर, आयुष पालीवाल आदि मौजूद रहे।

