भरुआ सुमेरपुर। कस्बे की महिला के साथ गत सप्ताह गुरुवार की रात घटित हुई घटना कि आप बीती का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर महिला के यहां पहुंचकर पूछताछ शुरू की है उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही पुलिस पीड़िता को न्याय दिलाएगी। वही धार्मिक कमेटी के अध्यक्ष के खिलाफ लोगों के अंदर आक्रोश पनपने लगा है।
गत गुरुवार की रात एक धार्मिक समिति के अध्यक्ष ने शराब के नशे में धुत होकर साथियों के साथ किराए के कमरे में रह रही महिला का रात 2:00 बजे दरवाजा खटखटाकर खुलवाने तथा फोन करके दरवाजे खोलने का दबाव बनाया था। महिला ने सूझबूझ दिखाते हुए दरवाजा नहीं खोलकर मकान मालिक को सूचना देकर मदद मांगी थी। मकान मालिक ने पड़ोसी को फोन करके दरवाजा पीटने की सूचना दी थी और पड़ोसी के जागकर बाहर आने पर सभी भाग गए थे। पीड़िता की घटना कि आप बीती का वीडियो गत दिनों वायरल हुआ था। जिसकी खबर को प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया गया था। मंगलवार को वायरल वीडियो सहित प्रकाशित हुई खबर को संज्ञान में लेकर पुलिस पीड़ित महिला के घर पहुंची और घटना की जानकारी हासिल की है। थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने बताया कि पीड़िता का बयान दर्ज किया गया है। पीड़िता को शिकायत के लिए तैयार किया जा रहा है। पीडिता ने कस्बे के चार युवकों के नाम बताएं है। इनमें कस्बे के धार्मिक कार्यक्रम का अध्यक्ष भी है। महिला से पूछताछ के बाद अब युवकों से पुछताछ की तैयारी की जा रही है। युवकों से पुछताछ के बाद महिला को न्याय दिलाया जाएगा।
धार्मिक समिति के अध्यक्ष के प्रति उपजा असंतोष
भरुआ सुमेरपुर। मंगलवार को मीडिया में आई खबरों के बाद धार्मिक समिति के अध्यक्ष के कारनामे की लोग निंदा करने में जुटे हुए हैं। कस्बे में अन्य धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन की समितियों ने भी इस धार्मिक आयोजन की समिति के कारनामे के खिलाफ उंगली उठाते हुए कठोर कार्यवाही की मांग के लिए अधिकारियों को ज्ञापन देने की तैयारियां शुरू की है उम्मीद है कि कस्बे के अन्य धार्मिक आयोजन की समितियां इस अध्यक्ष के खिलाफ बुधवार को अधिकारियों को ज्ञापन सौंप सकती हैं।
