बहू ने पति समेत सात के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट
भरुआ सुमेरपुर। अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर ससुराली जनों ने नवविवाहिता को मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर पति सहित सात ससुरालीजनों को नामजद करके दहेज के लिए प्रताड़ित करने का रिपोर्ट दर्ज की है।
बांकी गांव निवासी अनुसुइया पुत्री रामकिशोर ने बताया कि उसकी शादी 11 जुलाई 2024 को महोबा जनपद के खन्ना थानाक्षेत्र के ग्योडी गांव निवासी कमलेश के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज में दो तोला सोने की जंजीर, अंगूठी तथा दो लाख रुपये की मांग करने लगे। इसके लिए रिश्तेदारों के मध्य पंचायत भी हुई। लेकिन ससुराली जनों का रवैया नहीं सुधारा। इसके बाद जब वह ससुराल गई तो पति कमलेश, ससुर मूलचंद,सास सुनीता, जेठ मोहन व विनय, जेठानी गोमती व रानी ने जमकर मारा पीटा और गाली गलौज करके घर से बाहर निकाल दिया। पुलिस ने सभी को नामजद करके दहेज अधिनियम 3/4, बीएनएस की धारा 85 एवं 115(2) के तहत रिपोर्ट दर्ज की है।
