रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। कस्बे के एक युवक ने रिक्शा एजेंसी पर रुपए लेने के बाद कागज़ात नहीं देने का आरोप लगाकर शिकायत थाने में की है।
कस्बा निवासी सूरज कुशवाहा ने पुलिस को दी गई शिकायत में आरोप लगाया है कि उसने कस्बे में संचालित मयूरी ई रिक्शा एजेंसी से 40 हजार रुपये जमा करके ई रिक्शा खरीदा था। एजेंसी के माध्यम से शेष रकम का फाइनेंस कराया गया था। समय पर किस्तों की अदायगी कर रहे हैं लेकिन एजेंसी धारक उसे रजिस्ट्रेशन बीमा नंबर प्लेट नहीं दे रहा है। मांगने पर उसे धमका रहा है। वह बगैर कागजात के रिक्शा का संचालन कर रहा है।
पीड़ित ने थानाध्यक्ष से कागजात दिलाने की मांग की है। थानाध्यक्ष ने कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
एजेंसी धारक आशीष कुमार ने बताया कि रजिस्ट्रेशन दे दिया गया है। नंबर आना बाकी है जल्द ही नंबर दे दिया जाएगा।

