रियलमीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर हमीरपुर।
मंगलवार को ब्लाक प्रमुख जयनारायन सिंह यादव ने खंड विकास अधिकारी विपिन कुमार के साथ मिलकर बाढ़ प्रभावित पारा ओझी, सिडरा में पहुंचकर बाढ़ पीड़ितों को लंच पैकेट के साथ फलों का वितरण किया। इस मौके पर प्रधान शमसुद्दीन, ब्लाक के लेखाकार इमरान खान, राज नारायन यादव, शशिकांत शुक्ला, पूर्व प्रधान अरुण सोनकर, योगेंद्र, अभिषेक, सोनू ने मौजूद रहकर वितरण में सहयोग किया।

