रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। रेलवे स्टेशन के पास नर्वदेश्वर आश्रम के बाहर एक माह पूर्व लगाया गया नगर पंचायत का वाटर कूलर बंद पड़ा है। इससे राहगीर परेशान हैं। दैनिक यात्री राकेश कुमार, महेश कुमार,धीरू, शिवनारायण, बबलू गुप्ता, गुड्डू गुप्ता, नसीम, आफताब, गीता देवी आदि ने बताया कि रेलवे स्टेशन के पास नर्वदेश्वर आश्रम के बाहर नगर पंचायत ने एक माह पूर्व वाटर कूलर लगवाया था। जिसका संचालन आश्रम के अंदर से होता है।लेकिन आश्रम के महंत के कहीं बाहर चले जाने से यह बंद पड़ा है।जिससे स्टेशन आने वाले यात्रियों एवं राहगीरों को पानी के लिए इधर उधर भटकना पड़ता है या फिर खरीदकर पीना पड़ता है। नगर पंचायत अध्यक्ष धीरेंद्र शिवहरे ने बताया कि उन्होंने यात्रियों की सुविधाओं के लिए इसको लगवाया था। आश्रम के महंत के आने के बाद इसके संचालन की नियमित व्यवस्था कराई जाएगी।

