भरुआ सुमेरपुर। क्रय विक्रय सहकारी समिति में डीएपी खाद आते ही किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी। किसानों ने वितरण में भेदभाव का आरोप लगाकर जमकर हंगामा काटा। हंगामे की सूचना पाकर पुलिस ने लाठियां पटक कर शांत कराकर लाइन लगवाई। नायब तहसीलदार समिति में पहुंचकर टोकन दिलाकर खाद का वितरण कराया।शुक्रवार को वितरण के लिए कस्बे के क्रय विक्रय सहकारी समिति में 1500 बोरी डीएपी आई थी। खाद आने की जानकारी मिलने पर किसानों का रेला उमड़ पड़ा। किसानों ने वितरण में भेदभाव का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। समिति के सचिव शुभम त्रिपाठी ने हंगामा से पुलिस को अवगत कराया। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसानों को शांत कराने का प्रयास किया। लेकिन बात न बनते देख पुलिस ने लाठियां पटक कर किसानों को शांत कराकर लाइन लगवाई। मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार प्रदीप कुमार निगम ने किसानों को कूपन देकर खाद का वितरण शुरू कराया।एक कूपन में दो से तीन बोरी खाद दी गई। जिससे किसान संतुष्ट नजर नहीं आए। किसान सुमनकली, राजू वर्मा, शिवम, विजय करन, वंदना ने बताया कि सुबह से भूखे प्यासे लाइन में लगे हैं। अभी तक खाद नहीं नसीब हुई है। किसानों ने आरोप लगाया कि सचिव मनमाने ढंग से वितरण कर रहा। कूपन महज दिखावा है। कूपन के नाम पर किसानों को बेवकूफ बनाया जा रहा है। असली खेल बगैर कूपन के अंदर खाने हो रहा है। सचिव शुभम त्रिपाठी ने किसानों के आरोपों को निराधार बताया। कहा कि प्रशासन की निगरानी में खाद वितरण हो रहा है। लेखपाल अशोक कुमार मौके पर मौजूद रहकर वितरण करा रहे हैं। किसानों की खतौनी के आधार से वितरण किया जा रहा है। एडीओ सहकारिता सुरेश चंद्र ने कहा कि किसान संयम रखें। खाद की कोई कमी नहीं है। जल्द ही सभी समितियां में डीएपी उपलब्ध होगी। सभी जगहों पर एनपीके पर्याप्त मात्रा में मौजूद हैं। दलहन तिलहन बोने में किसान एनपीके खाद का प्रयोग करें।

