रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। क्षेत्र के ग्राम पारा रैपुरा में लगातार बारिश होने से कच्चे मकान की दीवाल ढह गई। गृह स्वामी ने प्रधान एवं सचिव पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
पारा रैपुरा निवासी रमाकांत प्रजापति ने जिलाधिकारी को भेजी शिकायत में आरोप लगाया है कि उसके कच्चे मकान के पीछे बगैर नाली के ग्राम प्रधान ने सीसी बना दिया है। जिससे जल भराव हो रहा है लगातार हो रही बारिश से उसके कच्चे मकान के दीवाल ढह गई है। शिकायत करने में प्रधान सचिव उसे धमका रहे हैं।

