हमीरपुर। क्षेत्रीय सहकारी समिति सिसोलर में एक वर्ग विशेष को खाद वितरण करने का सनसनी खेज आरोप समिति के पूर्व अध्यक्ष ने लगाया है।
क्षेत्रीय सहकारी समिति सिसोलर में वितरण के लिए डीएपी एवं यूरिया उपलब्ध है। समिति के पूर्व अध्यक्ष राम प्रकाश यादव का आरोप है कि समिति के मौजूदा अध्यक्ष राजा बाबू सिंह समिति में मौजूद रहकर सचिव पर दबाव बनाकर एक जाति विशेष को मन मुताबिक उर्वरक मुहैया करा रहे हैं। वहीं अन्य किसानों को नियम कानून का वास्ता देकर बगैर खाद के भगा रहे हैं। समिति के सचिव कौशलेंद्र ने कहा कि पूर्व अध्यक्ष का आरोप निराधार है। वह समिति के सभी खाताधारक किसानों को नियमानुसार उर्वरक मुहैया करा रहे हैं।
