नमामि गंगे की पाइपलाइन में लीकेज से बदबूदार पानी पीने को मजबूर ग्रामीण


रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। नमामि गंगे परियोजना के अधिकारियों की लापरवाही से पत्योरा के ग्रामीण महीने भर से गंदा पानी पीने को विवश हैं। शिकायत के बाद अधिकारी समस्या का समाधान नहीं कर रहे हैं।
पत्योरा डांडा के प्रधान प्रतिनिधि अरविंद कुमार निषाद ने बताया कि गांव निवासी रमेश सोनकर के दरवाजे पर पाइपलाइन में लीकेज होने से नापदान एवं नालियों का गंदा पानी पाइप में जाकर सप्लाई हो रहा है। इससे मुच्छी ताला मुहाल के लोग एक माह से गंदा बदबूदार पानी छानकर पीने को मजबूर हो रहे हैं। प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि शिकायत के बाद नमामि गंगे परियोजना के अधिकारी समस्या का समाधान नहीं कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि नमामि गंगे परियोजना का इंटकवेल पत्योरा में ही यमुना नदी किनारे बना हुआ है। दिनभर अधिकारियों का यहां आना-जाना एवं रहना बना रहता है। इसके बाद भी समस्या का निदान नहीं होता है।
नमामि गंगे के अवर अभियंता शशांक मिश्रा ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है। वह रविवार को मौके पर जाकर समस्या का समाधान करायेगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *