भरुआ सुमेरपुर। कस्बे के वार्ड संख्या 14 के निवासी कारगिल युद्ध के सैनिक की बीमारी के चलते 15 अगस्त को मौत हो गई। कस्बे के मोक्ष धाम में उनका सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
बिवांर थाना क्षेत्र के खड़ेही जार के निवासी श्रीपाल यादव तीन दशक पूर्व कस्बे के वार्ड संख्या 14 में आकर बस गए थे। कारगिल युद्ध के दौरान यह कारगिल में तैनात थे और उस युद्ध में अदम्य साहस दिखाते हुए जीत में अहम भूमिका निभाई थी। सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद यह परिवार के साथ कस्बे में रह रहे थे। बीमारी के चलते 15 अगस्त को इनका निधन हो गया। शाम को कस्बे के मोक्ष धाम में इनका अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार में कई पूर्व सैनिक, ग्राम प्रधान व गणमान्य लोग शामिल रहे।

