
सपा व्यापार सभा की बैठक में हुआ ऐलान
रियल मीडिया नेटवर्क
हमीरपुर। रविवार को समाजवादी व्यापार सभा की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष इदरीश खान की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में नवनियुक्त जिलाध्यक्ष, महासचिव, प्रदेश सचिव का फूलमाला पहनाकर एवं मिष्ठान खिलाकर भव्य स्वागत किया गया। बैठक मे कहा गया कि प्रत्येक बूथ में पीडीए का गठन कर प्रत्येक जाति को समाहित किया जाएगा।
समाजवादी व्यापार सभा की मासिक बैठक में गत माह नियुक्त किए गए जिलाध्यक्ष अजयपाल साहू, महासचिव विकास उर्फ भल्ला गुप्ता, प्रदेश सचिव चंद्रशेखर उर्फ चंदू गुप्ता का फूलमाला पहनाकर मुंह मीठा कराकर भव्य स्वागत किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री बादशाह सिंह ने कहा कि प्रत्येक बूथ में पीडीए का गठन करके सभी जातियों को समाहित करके संगठन को मजबूत बनाया जाएगा।
जिलाध्यक्ष इदरीश खान ने कहा कि समाजवादी पार्टी का प्रत्येक फ्रंटल संगठन मजबूत हुआ है। इसका असर पंचायत चुनावों के साथ 2027 के आम चुनाव में स्पष्ट दिखेगा। संचालन रणबहादुर यादव ने किया। बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नंदकिशोर शिवहरे, मुन्नीलाल निषाद, ओपी सोनकर, घनश्याम साहू, राजेश श्रीवास, मनप्यारे निषाद, राजेश विश्वकर्मा, सलीम खान, वेद प्रकाश वर्मा, जगमोहन यादव, संजय यादव, अशोक प्रधान, सरफुद्दीन, शीतल वर्मा, मुन्ना खान, सूर्या यादव, डा. बीएल यादव आदि मौजूद रहे।
