26 से 29 अगस्त तक लागू हुआ रूट डायवर्जन


भरुआ सुमेरपुर। कस्बे के ऐतिहासिक तीजा मेला के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने 26 अगस्त सुबह 6:00 बजे से 29 अगस्त को सुबह 10:00 बजे तक हाईवे में वाहनों के लिए रूट डायवर्जन किया है। इसके लिए बैरियर लगाकर पुलिस तैनात की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक डॉ.दीक्षा शर्मा की ओर से जारी किए गए आदेश में बताया गया है कि 26 अगस्त को सुबह 6:00 बजे से कानपुर की तरफ से आने वाले वाहन राठ तिराहे से छानी, बसवारी होकर महोबा की ओर जाएंगे। इसके अलावा घाटमपुर से चौडगरा होकर कबरई महोबा की ओर जा सकते हैं। कानपुर से घाटमपुर कालपी होकर बुंदेलखंड एक्सप्रेस से कबरई महोबा जाने का भी विकल्प है। इसी तरह महोबा की ओर से आने वाले वाहन कबरई बांदा होकर अथवा बुंदेलखंड एक्सप्रेस से कानपुर जाएंगे। इसके अलावा मौदहा तिराहा से बसवारी राठ मार्ग से हमीरपुर होकर कानपुर की ओर जा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *