० एक एक बाल्टी पानी को परेशान है लोग
रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। कस्बे के रानी लक्ष्मीबाई तिराहा पर लगा नलकूप संख्या चार खराब होने से लोग तीन दिनों से एक-एक बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। जलापूर्ति ठप होने के बाद बुधवार को जल संस्थान ने नलकूप की मोटर खोलकर मरम्मत के लिए भेजी है।
कस्बे के रानी लक्ष्मीबाई तिराहा में लगा नलकूप संख्या चार तीन दिन से खराब है। इस नलकूप से वार्ड संख्या 14 एवं 7 को जलापूर्ति होती है। वार्ड 14 के निवासी राजा नामदेव, मनोज कुमार, चंदन, प्रेम सागर, मुकेश कुमार आदि ने बताया कि जलापूर्ति ठप होने से एक एक बाल्टी पानी को तरस रहे हैं। शिकायत के बाद जल संस्थान समस्या का समाधान नहीं कर रहा है। जलापूर्ति ठप होने की शिकायत पर जलसंस्थान ने बुधवार को नलकूप की मोटर खुलवाकर मरम्मत के लिए वर्कशाप भेजी है।
जल संस्थान के अवर अभियंता वीपी सिंह ने बताया कि नलकूप की मोटर खराब हुई है मरम्मत के लिए भेजी गई है गुरुवार तक ठीक होकर आने की उम्मीद है इसके बाद ही जलापूर्ति होने की संभावना है।

