रियल मीडिया नेटवर्क
हमीरपुर। बिवांर थाना क्षेत्र के बांधुर रोड में एक बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को जोरदार टक्कर मार दी।इस हादसे में बाइक सवार तीनों युवक गंभीर रुप से घायल हो गये। जिन्हें सदर अस्पताल रिफर किया गया। इलाज के दौरान तीनों युवकों की जिला अस्पताल में मौत हो गयी। बाइक सवार युवक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे।
बिवांर थाना प्रभारी ने बताया कि बीती रात करीब 11.30 बजे एसबीआई बैंक बाँधुर खुर्द के पास एक ट्रक और एक मोटरसाइकिल के बीच टक्कर हो गई थी। जिससे मोटरसाइकिल सवार शत्रुघ्न 22 वर्ष पुत्र हरिराम, अमर 21 वर्ष पुत्र माता प्रसाद तथा राजा 23 वर्ष पुत्र बलखंडी निवासीगण कालपी जनपद जालौन गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायलों को तत्काल एंबुलेंस की सहायता से सीएचसी छानी में भर्ती कराया गया था। जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जिले के सदर अस्पताल के लिए रिफर किया गया था। यहां उपचार के दौरान तीनों युवकों को चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया है। बिवांर पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। दुर्घटना करने वाले वाहन को कब्जे में ले लिया गया है। अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

