रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। बरसात के पूर्व कस्बे के नालों का सघन सफाई अभियान चलाया जा रहा है। पहली मर्तबा कस्बे के मध्य से गुजरे करोड़न नाला को सफाई के लिए शामिल किया गया। बरसात यह नाला कस्बे में कई बार तबाही मचा चुका है।
कस्बे में 14 बड़े नाले हैं। कस्बे का पानी इन्हीं नालों के माध्यम से बहकर कस्बे के बाहर से गुजरे करोड़न नाला में पहुंचता है। नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी दिनेश आर्य ने बताया कि नालों की सफाई का अभियान तीन अप्रैल से शुरू किया गया था। इस कार्य में 20 सफाई कर्मी लगाए गए। अभी तक सात नाले साफ हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि नाला सफाई की अंतिम अवधि 20 मई तय की गई है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष कस्बे के मध्य से गुजरे करोड़न नाला को सफाई में शामिल किया गया है। कस्बे के नालों की सफाई कार्य पूर्ण होने के बाद करोड़न नाला को सघन अभियान चलाकर साफ कराया जाएगा। बता दे कि बरसात में सफाई नहीं होने से करोड़न नाला कई बार तबाही मचा चुका है।

