रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। आगामी सात जून को होने वाली बकरीद पर्व के मद्देनजर बुधवार को कस्बे की साप्ताहिक पशु बाजार में अच्छी खासी चहल पहल नजर आई। कुर्बानी के लिए लोगों ने अच्छे नस्ल के बकरों की ऊंची बोली लगाकर खरीदा। सबसे महंगा बकरा 30000 रुपये में बिका।
यह छतरपुर से यहां बिक्री के लिए लाया गया था। खरीदने वाले ने नाम बताने से इनकार कर दिया।
बकरीद पर्व के मद्देनजर कस्बे के साप्ताहिक पशु बाजार में सुबह से ही चहल-पहल थी। सैकड़ो की संख्या में बकरा बिक्री के लिए लाए गए थे। छतरपुर के लवकुश नगर से बिक्री के लिए लाया गया बकरा 30000 रुपये में खरीदा गया। सैकड़ो बकरे 15 से 20 हजार की कीमत में खरीदे गए। दोपहर बाद बाजार में चहल-पहल खत्म हो गई।

