रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। भारतीय किसान श्रमिक जनशक्ति यूनियन ने मुख्यमंत्री को संबोधित 8 सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपकर सदर अस्पताल की व्यवस्थाओं को ठीक किए जाने की मांग की है।
भारतीय किसान श्रमिक जनशक्ति यूनियन के युवा विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष अत्री कुमार यादव ने मुख्यमंत्री को संबोधित 8 सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपकर दीवान शत्रुघ्न सिंह चिकित्सालय की व्यवस्थाओं को दुरस्त करने की मांग की है। ज्ञापन में अस्पताल की पार्किंग व्यवस्था ठीक करने, रिक्त पदों को भरे जाने की, कम से कम 20 बेड का आईसीयू वार्ड बनाने, अल्ट्रासाउंड की जांच मुक्त किए जाने, डॉक्टरों की कमी दूर करने के साथ हृदय रोग का वार्ड स्थापित किए जाने की मांग की गई है।

