मुआवजा दिलाने की मांग
हमीरपुर। रविवार सुबह मौदहा कस्बे में लीकेज गैस सिलेंडर फटने से पांच घरों में आग लग गई थी और पांचों घरों में लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया था। जिसके बाद सांसद अजेंद्र सिंह लोधी ने अग्निकांड के पीड़ितों का दर्द बांटते हुए जिलाधिकारी से मुलाकात की और पीड़ित परिवारों को जल्द से जल्द उचित मुआवजा दिलाने की बात कही।
बीते रविवार सुबह मौदहा कस्बे के मलीकुंआ चौराहा के निकट यासीन पुत्र मुन्ना के घर में लीकेज गैस सिलेंडर से आग लग गई थी। उसके बाद सिलेंडर में हुए विस्फोट में शबाना पत्नी शरीफ, मुहम्मद ताहिर पुत्र मुन्ना, सितारा बानो पत्नी अब्दुल वहीद, शन्नो पत्नी इमाम उददीन और गायत्री प्रजापति पुत्र राकेश कुमार के घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया था और सभी के घरों की गृहस्थी सहित खाने पीने का सामान जलकर खाक हो गया था।जिसके बाद सांसद प्रतिनिधि शादाब हुसैन बिट्टू सहित सपा नेताओं का एक प्रतिनिधि मंडल पीड़ित परिवारों और तहसीलदार सहित अन्य अधिकारियों से मिला था और सभी को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की थी।
उसके बाद सपा नेता और सांसद प्रतिनिधि शादाब हुसैन बिट्टू के नेतृत्व में सभी पीड़ित परिवार के लोग सपा सांसद अजेंद्र सिंह लोधी की अगुवाई में जिलाधिकारी से मिले। सांसद ने जिलाधिकारी से सभी परिवारों को जल्द से जल्द उचित मुआवजा दिलाने की मांग की। बताते चलें कि एक महीने में सांसद का यह दूसरा दौरा है। बीते दस अप्रैल को कम्हरिया बंधी में हुए अग्निकांड के पीड़ितों से भी सांसद ने मुलाकात कर जिलाधिकारी से उचित मुआवजा दिलाने की मांग की थी। जिसके बाद किसानों को मुआवजे की रकम मिलना शुरू हो गई है।सांसद की इस पहल की चहुंओर सराहना की जा रही है।
अग्निकांड के पीड़ितों के साथ सांसद ने जिलाधिकारी से की मुलाकात
