भरुआ सुमेरपुर। सोशल मीडिया में तमंचे के साथ वायरल हुई फोटो में दिख रहे युवक की तलाश करने के दौरान एक युवक को रिमझिम फैक्ट्री जाने वाली सड़क के पास से गिरफ्तार कर अवैध तमंचा बरामद किया गया है।
थाना प्रभारी अनूप सिंह ने बताया कि अवैध तमंचे के साथ सोशल मीडिया में वायरल हुई फोटो मे दिख रहे व्यक्ति की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम को मुखबिर की सूचना पर हाईवे किनारे रिमझिम फैक्ट्री जाने वाले सड़क पर एक संदिग्ध युवक करन कुमार निवासी वार्ड 3 कस्बा सुमेरपुर के पास से एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर बरामद किया गया है। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेजा गया है।
