मिट्टीचोर खोद ले गये तालाब की भीट


प्रधान प्रतिनिधि ने अवर अभियंता पर लगाया आरोप
रियलमीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। ग्राम पंचायत इंगोहटा में छानी मार्ग किनारे स्थित हमीरपुरी तालाब की खुदाई मार्च माह में लघु सिंचाई विभाग ने कराई गई थी। खुदाई के बाद विभाग की मिलीभगत से कुछ लोगों ने जेसीबी लगाकर तालाब की भीट (पार)की मिट्टी खोदकर बेंच डाली। प्रधान प्रतिनिधि का आरोप है कि यह सारा खेल विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से हुआ है।
लघु सिंचाई विभाग ने अटल भूजल योजना के तहत इंगोहटा के हमीरपुरी तालाब की खुदाई मार्च माह में कराई थी। यह तालाब इंगोहटा छानी मार्ग में किलोमीटर संख्या तीन के करीब स्थित है। खुदाई के बाद तैयार की गई भीट (पार) को कुछ लोगों ने जेसीबी की मदद से खोद कर मिट्टी बेच डाली है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गुरु प्रताप सिंह परिहार का आरोप है कि भीट की मिट्टी को अवर अभियंता ने ग्रामीणों से सांठगांठ बनाकर बेचा है। शिकायत के बाद इसको बंद कराया गया है। अवर अभियंता कुलदीप ने मामले से अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि आरोप निराधार है। वह शुक्रवार को मौके पर जाकर निरीक्षण करेंगे। इसके बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। बीडीओ विपिन कुमार ने बताया कि तालाब की भीट खोदने की शिकायत मिली है। वह अवर अभियंता के साथ मौके पर जाकर देखेंगे और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।


किसानों के लिए अहम है यह तालाब
भरुआ सुमेरपुर। छानी मार्ग किनारे इंगोहटा में स्थित हमीरपुरी तालाब किसानों के लिए अहम है। खेतों के मध्य स्थित इस तालाब की खुदाई होने के बाद जहां किसानों को सिंचाई के लिए पानी मिलेगा। वहीं तालाब से नलकूपों का जलस्तर बढ़ाने में भी मददगार साबित होगा। इस तालाब के खोदने से इंगोहटा के किसान मोहनलाल साहू, परशुराम द्विवेदी, रामप्रकाश द्विवेदी आदि काफी राहत महसूस किया है। इन किसानों का कहना है की खुदाई होने के बाद यह तालाब किसानों के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *