” राष्ट्र देवो भव” के उद्‌घोष के साथ बच्चों ने जानी प्रमुख सावधानियां


रियल मीडिया नेटवर्क
कानपुर 8 मई । राष्ट्र देवो भव’ के उद्‌घोष के बीच आज सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कालेज के छात्रों ने युद्ध के बीच हमारे कर्तव्य की जानकारी को ध्यान से सुना ।
मुख्य अतिथि इंडियन एक्स सर्विस मेन लीग के अध्यक्ष मेजर योगेन्द्र सिंह कटियार ने कहा कि युद्ध का समय बड़ा संवेदनशील होता है, हमें किसी की टिप्पणी पर तत्काल भड़कना नहीं चाहिये, ‘राष्ट्र देवो भव ‘की भावना के साथ अपनी हर गतिविधि राष्ट्र हित में हो यही सोचना है, उन्होंने उपस्थित एक हजार से अधिक छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपनी किसी भी सैन्य गतिविधि का कोई वीडियो न बनाना है और नहीं वायरल करना है, कानपुर संवेदनशील स्थान है हमें सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों को तुरन्त डिलीट कर देना है, कोई आपत्ति जनक टिप्पणी भी नहीं करें।
सेमिनार संयोजक देहदान अभियान प्रमुख मनोज सेंगर ने कहा कि देश द्रोही अक्सर छोटे बच्चों का उपयोग राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में करते हैं अतः बच्चों को किसी अनजान से कोई वस्तु नहीं लेनी है, कोई आकर्षक खिलौना आदि पड़े होने पर हुयें नहीं, तत्काल अपने से बड़ों की सूचना दें, पानी की टंकी आदि के आस-पास किसी संदिग्ध व्याक्ति को देखें तो तुरन्त बतायें, संदिग्ध पार्सल आदि सावधानी से खोलें।
कोई सेलफोन आदि पड़ा मिले तो तत्काल ऑन न करें वह कोई विस्फोटक यंत्र भी हो सकता है,
अध्यक्षता करते हुये विहिप के प्रान्तीय अध्यक्ष राजीव महाना जी ने कहा कि पुलिस व प्रशासन दोनों ही आपकी सुरक्षा चाहते हैं अतः उनके निर्देशों का पालन करें, आवश्यक दवायें आदि घर में अवश्य रखें, टार्च, मोमबत्ती और माचिस हार के उचित स्थान पर हो, ब्लेंक आउट में हमें मोबाइल की रोशनी भी नहीं करनी है, न दीपक जलाना है।
अतिथियों का आभार प्रधानाचार्या कोमल चाण्डक जी ने व्यक्त किया और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की, रवि तिवारी ने व्यवस्था में सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *