जगदीश श्रीवास्तव
राठ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जन्मदिन मंगलवार को राठ में गुटबाजी की भेंट चढ़ता नजर आया। नगर में पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर कार्यक्रम करने के बजाय अपने-अपने स्तर पर आयोजन किए, जिससे संगठन में अंदरूनी खींचतान एक बार फिर उजागर हो गई।
पूर्व विधानसभा प्रत्याशी चंद्रावती वर्मा ने स्थानीय गुलाब गार्डन में कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई और सपा सुप्रीमो के चित्र पर माल्यार्पण कर जन्मदिन मनाया। इस दौरान नगर अध्यक्ष महाराज राइन ने कुछ सभासदों और कार्यकर्ताओं को यह कहते हुए बैठक में शामिल होने से रोक दिया कि वे पार्टी से जुड़े नहीं हैं। इससे नाराज होकर करीब दो दर्जन लोग बिना शामिल हुए ही लौट गए। पूछने पर नगर अध्यक्ष ने कहा कि अलग-अलग आयोजनों से काफी दूर तक संदेश जाता है।दूसरी ओर, पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सतपाल यादव ने पासवान बहुतायत दलित बस्ती में जाकर फल वितरण किया, जबकि मानसिंह यादव ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों के बीच नेहा यादव के नेतृत्व में फल बांटे। चंद्रावती वर्मा ने बैठक के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर रक्तदान शिविर भी आयोजित किया, जिसमें पूर्व विधायक अनिल अहिरवार, पुष्पेंद्र यादव, डॉ शमीम समेत कई प्रमुख नेता मौजूद रहे। नगर में चर्चा है कि सत्ता से दूर होने के बाद समाजवादी पार्टी में अंदरूनी खेमेबंदी और ज्यादा खुलकर सामने आ रही है। जानकारों का मानना है कि यह गुटबाजी पार्टी के जनाधार को नुकसान पहुंचा सकती है और आने वाले चुनावों में इसका खामियाजा उठाना पड़ सकता है।

