राठ के चिल्ली गांव में घर के भीतर महिला की हत्या, पति गंभीर घायल


जगदीश श्रीवास्तव
हमीरपुर। राठ कोतवाली के एक दर्जन से ज्यादा ऐसे गांव हैं जहां अपराध, आपराधिक प्रवृत्ति वहां के दबंगई वाले माहौल के खिलाफ बाकायदा अभियान चलाने की जरूरत है। पुलिस का भय पैदा करने की आवश्यकता है। कानून का डर दिमाग में बैठाना जरूरी हो गया है। क्योंकि इन गांवों का माहौल अराजक, मनमाना और कानून के डर से ऊपर निकल गया है। इन्हीं में से एक गांव है चिल्ली। जहां बृहस्पतिवार की रात अज्ञात लोगों ने महिला की लोहे की भारी वजन की टॉप लिंक (ट्रैक्टर में इस्तेमाल होने पर पार्ट) से निर्मम तरीके से हत्या कर दी। पति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे कानपुर रेफर कर दिया है। मौके पर पहुंची पुलिस अधीक्षक दीक्षा शर्मा व डाग स्क्वायड टीम ने जांच पड़ताल की।
चिल्ली गांव निवासी 29 वर्षीय अनिल राजपूत अपनी पत्नी 26 वर्षीय गीता व तीन वर्षीय शानवी के साथ रात में सो रहे थे। तभी रात 1 बजे के आसपास करीब किसी ने ट्रैक्टर की टॉप लिंक से हमला कर दिया, जिसमें गीता की मौके पर ही मौत हो गई। अनिल राजपूत को सीएचसी से कानपुर रेफर कर दिया। परिजनों ने आशंका जताई है कि गांव में लगातार चोरियां हो रही है। चोरों ने ही पहचान करने पर हत्या कर दी। यहां एक बात बताते चले कि पुलिस अधीक्षक डा दीक्षा शर्मा के कार्यकाल की यह खासियत रही है कि अपराध चाहे जैसा भी हुआ हो उसका खुलासा जरूर हुआ हैै। दर्जनों ऐसे उदाहरण है जब अपराधी सोचते रहे कि यह मामला पुलिस कभी उजागर नहीं कर सकती वे मामले भी पुलिस ने पर्दाफाश कर डाले हैं। चिल्ली गांव की हत्या का मामला भी समाचार लिखे जाने तक रहस्यमय ही है। हत्या क्यों हुई इसमें सिर्फ कयास लगाया जा रहा है कि शायद चोर घुसे होंगे और गृहस्वामी के जग जाने पर पहचान के भय से महिला की हत्या कर दी गई। ये सिर्फ अंदाजा ही है। अभी फिलहाल दारोमदार बुरी तरह जख्मी अनिल राजपूत ही इसके बारे में बता सकते हैं लेकिन वह जीवन मौत से संघर्ष कर रहे हैं। गांव वालों ने बताया कि उन्हें भरोसा है कि पुलिस इस वारदात का पर्दाफाश जरूर कर देगी और अपराधी जरूर गिरफ्तार होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *