भरुआ सुमेरपुर। सड़क किनारे खड़े पति को टक्कर मारकर भागे ट्रैक्टर चालक के खिलाफ पत्नी ने मुकदमा दर्ज कराया है। घटना के बाद मौके से भाग रहे ट्रैक्टर को पुलिस ने पकड़कर थाने में खड़ा कराया है घटना 5 जून की है।
थाना क्षेत्र के मुण्डेरा गांव के निवासी सीमा ने बताया कि गत 5 जून को पति जितेंद्र सड़क किनारे खड़े थे वह दरवाजे पर बैठी थी तभी सुबह करीब 9:00 बजे एक ट्रैक्टर चालक विनेश निवासी सिसोलर तेजी से ट्रैक्टर चलाता हुआ आया और पति को टक्कर मार कर सिसोलर की तरफ भाग गया। सूचना पर सिसोलर पुलिस ने ट्रैक्टर को पकड़कर के थाने में खड़ा कराया है। पति का उपचार कानपुर में चल रहा है और वह कोमा में हैं। पुलिस ने पत्नी के तहरीर पर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
