रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। चार दिन से खराब पड़े रानी लक्ष्मीबाई तिराहा में लगे नलकूप संख्या4 में जल संस्थान ने गुरुवार को नई मोटर डालकर शाम तक आपूर्ति बहाल करने की जद्दोजहद शुरू की है। पिछले चार दिनों से जलापूर्ति ठप होने के कारण वार्ड संख्या 14 एवं 7 के वाशिंदे परेशान है। करीब 5000 की आबादी एक-एक बाल्टी पानी के लिए परेशान है।
बांदा मार्ग के किनारे रानी लक्ष्मीबाई तिराहा में लगा जल संस्थान का नलकूप संख्या 4 पिछले 4 दिनों से मोटर फूंक जाने से बंद है। बुधवार को जल संस्थान ने मोटर को खुलवाकर मरम्मत के लिए वर्कशाप भेजी थी लेकिन समय से मोटर नहीं बनने के कारण गुरुवार को समस्या को मद्देनजर रखकर मुख्यालय से नई मोटर मंगाकर जलापूर्ति शुरू कराने की जद्दोजहद शुरू की गई है। जल संस्थान के अवर अभियंता वीपी सिंह ने बताया की नई मोटर डाली जा रही है शाम तक इसको चालू कराकर आपूर्ति शुरू करा दी जाएगी।

