हैंडपंप में पानी भरने पर की गाली गलौज

भरुआ सुमेरपुर। क्षेत्र के ग्राम दरियापुर में हैंडपंप पर पानी भर रही महिला के साथ पड़ोसी युवक ने गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर चला गया। दरियापुर निवासी अनीता देवी ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह हैंडपंप में पानी भर रही थी। तभी पड़ोसी युवक उदयभान आया और गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर चला गया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

युवती को बहला फुसला कर ले गया तांत्रिक

भरुआ सुमेरपुर। क्षेत्र के एक गांव में तांत्रिक अपने पिता और पड़ोसी महिला के सहयोग से युवती को बहला फुसला कर ले गया। उसकी मां ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।
एक गांव की महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि गांव निवासी प्रकाश बाबू तंत्र-मंत्र करके उसकी 20 वर्षीय पुत्री को अपने पिता रामसजीवन एवं पड़ोसी महिला के सहयोग से भगा ले गया है।आरोप लगाया कि इसके पहले भी गांव की एक और युवती को भगा ले जा चुका है।कहा कि पुत्री अपने साथ नकदी एवं सोने चांदी के जेवरात भी ले गई है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *