दो दशक से मरम्मत की बाट जोह रहा बरूआ संपर्क मार्ग

प्रधान की लिखित शिकायत के बाद नहीं हुआ समाधान
रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। यमुना नदी के बीहड़ों में बसे बरुआ गांव का संपर्क मार्ग की हालत बदतर है। लोगों का चलना फिरना मुश्किल हो रहा है। प्रधान की शिकायत के बाद पीडब्ल्यूडी तीन किलोमीटर मार्ग को नहीं बना सका है।
करीब दो दशक पूर्व बरुआ को मुख्य मार्ग से जोड़ने के लिए पीडब्ल्यूडी ने गांव से मुख्य मार्ग तक करीब 3 किलोमीटर सड़क का निर्माण कराया था। दो दशक गुजर जाने के बाद इस मार्ग का मरम्मतीकरण नहीं कराया गया। इससे यह मार्ग पूरी तरह से ध्वस्त होकर भारी भरकम गड्ढों में तब्दील हो गया है। प्रधान छेदीलाल निषाद ने बताया कि वह सदर विधायक के साथ पीडब्ल्यूडी को समस्या से लिखित में अवगत करा चुके हैं लेकिन समाधान आज तक नहीं हो सका है। इससे बरसात में आना जाना मुश्किल हो जाता है।
बरुआ निवासी दीनदयाल निषाद ने बताया कि बरसात में इमरजेंसी में 108, 102 सहित 112 नंबर गांव तक नहीं पहुंच पाती है। मुख्य मार्ग तक मरीजों को ट्रैक्टर आदि से लेकर आना जाना पड़ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *