भरुआ सुमेरपुर। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के सदस्य वरिष्ठ पत्रकार मिथिलेश द्विवेदी की माता कमला देवी के आकस्मिक निधन पर ग्रापए ने शोकसभा का आयोजन करके श्रद्धांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से आत्मा की शांति की प्रार्थना की।
ग्रापए के मंडल उपाध्यक्ष मुनीर खान की अध्यक्षता में संपन्न हुई शोकसभा में दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। शोक सभा में जिला महासचिव एनके यादव, संतोष चक्रवर्ती, तहसील अध्यक्ष जीतेंद्र यादव, अजय प्रजापति, हिमांशु गुप्ता, हरीशराज चक्रवर्ती, दीपक यादव, नईम अख्तर, प्रतिमा निगम, महेश कुमार आदि पत्रकार मौजूद रहे।
