भरुआ सुमेरपुर। पीस कमेटी की बैठक में बिजली कटौती बंद करने, लीकेज पाइप लाइन ठीक कराने,वार्डों में स्ट्रीट लाइट लगवाने की मांग पूर्ण नहीं होने पर व्यापार मंडल ने आक्रोश जताया है।
व्यापार मंडल अध्यक्ष महेश गुप्ता दीपू ने कहा कि उन्होंने नवरात्र के पूर्व थाने में हुई बैठक में सीओ सदर राजेश कमल,ईओ दिनेश आर्य, थानाध्यक्ष अनूप सिंह के समक्ष सुबह शाम होने वाली कटौती नवरात्र पर्व के दौरान बंद करने, जगह-जगह जल संस्थान की पाइपलाइन में लीकेज ठीक कराने तथा वार्डों के खंभों में स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग की थी। अधिकारियों ने आश्वत किया था कि सभी मांगों को पूर्ण किया जाएगा। लेकिन समस्याएं अभी तक यथावत हैं। इससे देवी भक्तों के साथ व्यापार मंडल में आक्रोश व्याप्त है। नगर पंचायत अधिशाषी अधिकारी दिनेश आर्य ने बताया कि बजट के अभाव के चलते स्ट्रीट लाइट नहीं लग पा रही है। खराब लाइटों को ठीक कराकर चालू कराया जा रहा है।
