राठ हमीरपुर। नगर में स्थित इंडियन बैंक के अंदर भीड़भाड़ के बीच दो टप्पेबाज महिलाओं ने थैला काटकर 49000 रुo की टप्पे बाजी कर ली। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से खातेदारों में एक अनजाना भय व्याप्त हो गया। टप्पेबाज महिलाओं द्वारा अंजाम दी गई इस घटना को बैंक के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे ने अपने अंदर कैद कर लिया।
घटना बेटी के साथ बैंक में एक लाख रुपया जमा करने आये कोतवाली क्षेत्र के बहगांव निवासी बृजभूषण सिंह के साथ घटी। बृजभूषण बेटी के खाते मेंएक लाख रुपए जमा करने आया था।
घटना के बाद बैंक में अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलने के बाद स्थानिक कोतवाली पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
