रियल मीडिया नेटवर्क
महोबा।कस्बे में भाजपा नेता की गुंडई और मारपीट का मामला सामने आया है,जिसमें रोडवेज बस स्टेशन के पास चाय बेचने वाले ने आरोप लगाया है कि भाजपा के पूर्व मीडिया प्रभारी ने उसकी दुकान में घुसकर तोड़फोड़ व मारपीट की है। लिखित शिकायत करने पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि भाजपा के पूर्व जिला मीडिया प्रभारी शशांक गुप्ता की दुकान भी पीड़ित के पड़ोस में ही है। पीड़ित भूपेंद्र चौरसिया ने आरोप लगाया कि वह रोज की तरह अपनी दुकान पर चाय व लस्सी बेंच रहे थे। तभी भाजपा नेता शशांक गुप्ता वहां पहुंचे और पार्किंग को लेकर विवाद शुरू कर दिया। चौरसिया ने बताया कि शशांक गुप्ता खुद को सत्ता से जुड़ा हुआ बताते हैं। उन्होंने आज दुकान में घुसकर मिट्टी के कुल्हड़ और अन्य सामानों को तोड़ डाला, जिससे कि भूपेंद्र चौरसिया को हजारों रुपए का नुकसान हुआ।
भूपेंद्र का यह भी आरोप है कि यह सब कुछ पहली बार नहीं हुआ है,उसे अक्सर इस तरह की प्रताड़ना का सामना करना पड़ा है। संबंधित भाजपा नेता द्वारा उसे लगातार परेशान किया जा रहा है। शशांक गुप्ता की दुकान भी चौरसिया के दुकान के बगल में है, जिसके चलते वह अपनी कार को खड़ा करने पर आए दिन विवाद करता है। संज्ञान पर आने पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
भूपेन्द्र चौरसिया ने आरोप लगाया कि यदि मुझे न्याय नहीं मिला, तो मैं आत्महत्या करने को मजबूर हो जाऊंगा।
