रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। बृहस्पतिवार को देर शाम हुई झमाझम बारिश के चलते सुरौली बुजुर्ग के मजरा बड़ा कछार में कच्चा मकान ढह जाने से गृहस्थी तहस नहस हो गई। जिससे गृहस्वामी को 50000 से अधिक की क्षति होने का अनुमान है।
बृहस्पतिवार को देर शाम हुई जोरदार बारिश के चलते बड़ा कछार निवासी बलबीर का कच्चा मकान ढह गया। उनके पुत्र अनिल ने बताया कि घटना के समय पिता अंदर लेटे हुए थे। वह बाल बाल बच गए। मकान ढह जाने से 50000 रुपये से ज्यादा का गृहस्थी का सामान बर्बाद हो गया। घटना से गांव के लेखपाल को अवगत कराया गया है।


