चिल्ली नृशंस हत्याकांड का हत्यारा पुलिस मुड़भेड़ में घायल


रियलमीडिया नेटवर्क

राठ हमीरपुर। पिछले दिनों कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चिल्ली में घर में घुसकर महिला की हत्या और उसके पति को मरणासन्न करने वाला हत्यारा पुलिस मुड़भेड़ में घायल हो गया।
मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर चिल्ली और खरेंटा के पास अपने ट्यूबवेल पर रामबाबू के रुकने की खबर पुलिस को लगी। पुलिस ने जब वहां नाकाबंदी की, तो रामबाबू ने देशी तमंचे से फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में रामबाबू के दोनों पैरों पर गोली लगी, जिससे वह वही गिर पड़ा। पुलिस ने घायल रामबाबू को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचा कर उपचार कराया और उसके पास से देसी तमंचा भी बरामद किया।
गांव वालों का कहना है कि रामबाबू पुत्र चरण विश्वकर्मा सनकी युवक है। इसी की आदतों से परेशान होकर इसकी मां ने सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली थी और इसी के भाई से इसी के भय से गुजरात में मेहनत मजदूरी करके अपनी गुजर कर रहा है। अपने पिता चरणदास और दादा को कई बार यह मारपीट कर फेंक चुका है। ऐसे में इसके पकड़े जाने से जनमानस में शांति और प्रसन्नता की लहर व्याप्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *