विद्युत सप्लाई न देने से नाराज लोगों ने जिलाधिकारी से की शिकायत


एक सप्ताह बाद अनशन की चेतावनी
रियल मीडिया नेटवर्क
भरुआ सुमेरपुर। विद्युत सप्लाई के लिये तरस रहे कस्बावासियों ने सदर विधायक व आला अधिकारियों से शिकायत के बाद भी समस्या निस्तारित न होने पर आज पुनः जिलाधिकारी की चौखट में जाकर गुहार लगाते हुए विद्युत विभाग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। शिकायतकर्ताओं ने समस्या हल न होने पर एक सप्ताह बाद पावर हाउस में अनशन करने की चेतावनी भी दी है।
कस्बे के वार्ड 16 में राधे-राधे पैलेस के सामने बनी नई बस्ती के निवासियों ने जिला अधिकारी से शिकायत करते हुए बताया है कि उनके मकानों के सामने देवगाँव रोड में करीब 18 माह पूर्व बिजली के पोल लगाकर उसमें केबिल लगा दी गयी थी। जिसमें अभी तक विद्युत की सप्लाई नही दी गयी है। जिससे उन्हें अंधेरे में या फिर दूर किराये के मकान में रहना पड रहा है। घरों में बिजली न होने के कारण बच्चों की पढाई नहीं हो पाती और रात में जंगली जानवरों और चोरों का खतरा बना रहता है। विभागीय अधिकारियों सहित सदर विधायक को अवगत कराने पर 28 फरवरी तक विद्युत सप्लाई देने का आश्वासन दिया गया। लेकिन अभी तक कोई सप्लाई नहीं दी गई। आरोप लगाया कि रिश्वत मांगी जा रही है अन्यथा स्टीमेट बनवाने को कहते हैं। शिकायतकर्ताओं ने विद्युत पोलों में विद्युत सप्लाई कराकर कनेक्शन दिलाने की मांग करते हुये समस्या हल न होने पर 8 दिन बाद कस्बे के पॉवर हाउस में अनशन में बैठने की बात कही है। शिकायत करने वालों में शिवबदन, रोशनी, वन्दना, उर्मिला, हरीओम, रजनी, पुष्पेन्द्र, अशोक, अर्जुन, ममता, मासूम, आरुष, करन, राजू आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *